बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गुरुवार 15 अप्रैल को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 616 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात 255 मरीज स्वस्थ हुए,वहीं आज 16 मरीजो की मौत हुई। जिसमें गोंदिया1) निवासी 45 वर्षिय मरीज, 2 ) कटंगीकला निवासी 56 वर्षिय मरीज,3)संजय नगर निवासी 41 वर्षिय मरीज,4 )रामनगर निवासी 83 वर्षिय मरीज,5)सिविल लाइन निवासी 52 वर्षिय मरीज,6 )बसंत नगर निवासी 50 वर्षिय मरीज,7)रेलटोली निवासी 70 वर्षिय मरीज, 8 )कारंजा निवासी 29 वर्षिय मरीज,9 )कवलेवाड़ा निवासी 55 वर्षिय मरीज,10) गोंदिया निवासी 54 वर्षिय मरीज,11) इंदोरा खुर्द निवासी 48 वर्षिय मरीज की शासकीय मेडीकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हुई व12 ) लक्ष्मीनगर गोदिया निवासी 78 वर्षीय मरीज,13 ) पैकनटोली निवासी 70 वर्षिय मरीज,14) फुलचुर निवासी 45 वर्षिय मरीज, की के. टी. एस. शासकीय जिला चिकत्सालय में व 15 )मरारटोली निवासी 51 वर्षिय मरीज ,16 ) तिरोड़ा निवासी 42 वर्षिय मरीज की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हुई तथा जिले में 6038 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(616) आए उनमें गोंदिया तहसील-364 तिरोड़ा तहसील-98 ,गोरेगांव तहसील-02 ,आमगांव तहसील-35 ,सालेकसा तहसील-19 , देवरी तहसील-28 ,सड़क अर्जुनी तहसील-46 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-18 ,जिला बाहर-06 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए मरीज-(255) गोंदिया तहसील-162 ,तिरोड़ा तहसील-28 ,गोरेगांव तहसील-14 ,आमगांव तहसील-19 ,सालेकसा तहसील-01 , देवरी तहसील-01 ,सड़क अर्जुनी तहसील-24 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-04 ,जिला बाहर- 02 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-23418,स्वस्थ हुए-17099 ,क्रियाशील मरीज-6038 ,होमकोरन्टाईन-4763 तथा अब तक -281 मरीजों की मौत हुई।,
कोरोना अपडेट : 616 नए मरीज, 255 स्वस्थ, 16 कि मौत
