शासकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराएं यादव बंधुओं ने ऑक्सीजन की कमी ना हो की मांग

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण का कहर प्रतिदिन बढ़ रहा है। शासकीय चिकित्सालय केटीएस में मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी है जिससे वहां पर मरीजों के लिए बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इसकी जानकारी पार्षद पंकज यादव व लोकेश यादव को मिलते ही वे जिला चिकित्सालय में पहुंचकर जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर अमरीश मोहबे से चर्चा कर 19 बिस्तरों की व्यवस्था तत्काल कार्रवाई की जिससे मरीजों को कुछ राहत मिल सके इस अवसर पर डॉ अमरीश मोहबे व गोंदिया शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दीपक बहेकार भी उपस्थित थे। इस दौरान मरीजों को हो रही ऑक्सीजन की कमी की भी चर्चा करते हुए मांग की कि मरीजों को जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो पाए साथ ही इस संदर्भ में सप्लायर श्याम मित्तल व फूलचूर स्थित ऑक्सीजन कंपनी के संचालक संदीप अग्रवाल से चर्चा कर मांग की की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए इस दौरान ऑक्सीजन निर्माता संदीप अग्रवाल ने जानकारी दी कि लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा इस संदर्भ में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को भी फोन व पत्र के माध्यम से सूचित कर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई करने की मांग की है। यदि समय पर लिक्विड ऑक्सीजन नहीं मिला तो ऑक्सीजन गैस का निर्माण रुक सकता है। जिससे मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगा इस संदर्भ में पार्षद पंकज व लोकेश यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने व गोंदिया जिले के चिकित्सालयों में लगने वाली आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन गैस भी उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आह्वान किया है कि संक्रमण के बढ़ने के चलते नागरिकों द्वारा सावधानी भी बढ़ती जाए इस बीमारी से यही एकमात्र महत्वपूर्ण उपाय है।

Share Post: