बीमारी से परेशान युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या 2 दिनों बाद मिला शव

बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर)- देवरी शहर के प्रभाग क्रमांक 17 परसटोला निवासी युवक आतिश प्रहलाद मडावी 24 वर्ष द्वारा पेट की बीमारी से परेशान होकर परसटोला के तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव 2 दिनों के पश्चात 9 अप्रैल को बचाव पथक द्वारा खोजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आतिश ने 2 दिनों पूर्व अपने घर में एक सुसाइड पत्र लिखकर निकल गया था जिसमें उसने लिखा था कि पेट में असहनीय तकलीफ होने से वह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर रहा है जिसके पश्चात परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की तथा इसकी शिकायत देवरी पुलिस थाने में की देवरी पुलिस द्वारा जिला आपदा व्यवस्थापन दल की सहायता से मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड के अनुसार परसटोला के बड़े तालाब में खोज अभियान शुरू किया लेकिन 24 घंटों में भी मृतक युवक का शव नहीं मिल पाया था। लेकिन रेस्क्यू टीम द्वारा अपना अभियान निरंतर चालू रखा जिसके पश्चात 9 अप्रैल की सुबह मृतक का शव तलाव में दिखाई दिया जिसकी सूचना देवरी पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

Share Post: