गोंदिया कोहमारा महामार्ग पर धान से भरा ट्रक पलटा 6 घंटे यातायात ठप जनहानि नहीं

बुलंद गोंदिया।( अनिल मुनीश्वर)- गोंदिया- कोहमारा महामार्ग पर सड़क अर्जुनी के समीप धन से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 08- एजे 5700 बुधवार 7 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे के दौरान पलट गया तथा मार्ग पर आड़ा हो जाने की वजह से 6 घंटे तक यातायात ठप रहा हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना की सूचना सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले नागरिकों द्वारा डुग्गीपार पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सचिन वागड़े को दी गई ।जिसके पश्चात वह अपने दल के साथ पहुंच कर स्थानीय नागरिकों की सहायता से यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया तथा क्रेन की सहायता से ट्रक को महामार्ग से हटाया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को डुग्गीपार पुलिस थाने में जमा किया गया।

Share Post: