बुलंद गोंदिया। (संवाददाता सड़क अर्जुनी)- डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सौंदड़ में डुग्गीपार पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब भट्टी पर कार्रवाई की गई । पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की उपरोक्त परिसर में खेत के पास खुली जमीन पर संदेश सुखदेव बंसोड़ द्वारा अवैध रूप से भट्टी लगाकर महुआ की कच्ची शराब निकाली जा रही है। जिस पर पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर वहां पर एक लोहे के ड्रम में 3 प्लास्टिक की झिल्ली जिसमें 40 किलो प्रति झिल्ली इस प्रकार 120 किलो महुआ सड़वा जिसकी कीमत 8400 तथा 1 कैन में 2 लीटर तैयार शराब इस प्रकार 9300 का माल जप्त कर आरोपी के खिलाफ दारू बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्वकप पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय अधिकारी जालिंदर नालकुल, पुलिस निरीक्षक सचिन वागड़े के मार्गदर्शन में पोउपनि विनोद भुरले,पो.हवा रविशंकर चौधरी द्वारा की गई