जि.प हाई स्कूल कावराबांध के विद्यार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा का किया अध्ययन

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता सालेकसा)- सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाली कावराबांध जिला परिषद कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कावराबांध में भेंट देकर प्राथमिक चिकित्सा का अध्ययन किया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधित इंटरशिप कार्यक्रम 20 -21 के अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का प्रत्यक्ष अध्ययन किया तथा चिकित्सालय का कामकाज किस प्रकार चलता है इसका भी अभ्यास किया। उपरोक्त कार्यक्रम एक दिवसीय महाविद्यालय के प्राचार्य ओ.एस गुप्ता के मार्गदर्शन में सुशील ब्राह्मणकर, डॉक्टर रामटेके, डॉक्टर बंसोड़ के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें विभिन्न रक्त जांच परीक्षण, प्रशासकीय कामकाज, शस्त्रक्रिया, प्राथमिक उपचार साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में कौन-कौन सी सुविधा प्रदान की जाती , कौन से रक्त परीक्षण किया जाता है इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share Post: