ढापेवाडा में शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ राजेंद्र जैन ने किया

बुलंद गोंदिया। जिले के ग्राम ढापेवाडा में वैनगंगा शेतकरी बहुउद्देशीय कृषि संस्था के माध्यम से भैयालाल पटले के निवास स्थान पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित धान को उचित कीमत मिलना चाहिए व धान की खरीदी जल्द से जल्द हो इसके लिए किसान शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र पर ही बिक्री करें। इस अवसर पर पूर्व सांसद खुशाल बोपचे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न किया गया। आयोजित अवसर पर राजेंद्र जैन खुशाल बोपचे, मोहनलाल पटले, चंद्रशेखर पटले, लोकनंद पटले, प्रदिप रोकडे, दिपलता ठकरेले, झनकलाल रहांगडाले, इंद्रजित रहांगडाले, सेवकराम रहांगडाले, प्रविण पटले, अशोक पटले, अरविंद कटरे, राजेश येरणे, कारुलाल रहांगडाले, जयसिंग सोरले, जागेश्वर रहांगडाले, डिलेश्वरी येरणे, रितु ठाकुर, कल्पना कवरे, तुलशीकुमार बघेले, ठाणीराम माहुले, मेघनाथ रहागडाले, रवी रहांगडाले, कान्हा बघेले गिरधारी रहांगडाले, इसुलाल कवरे, क्रिष्णा ठकरेले पुरुषोत्तम आगासे, दिलीप पटले, गजानन रहांगडाले, मारोती रहांगडाले, नैतराम पटले, भोजराज पटले, चोपलाल पटले, अन्य शेतकरी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

Share Post: