ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता पंकज चौहान 4 हजार की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में

बुलंद गोंदिया। आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्सीपार टोला निवासी फरियादी के प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम सुधारने व आवास योजना की किस्त देने के नाम पर पंचायत समिति आमगांव में कार्यरत ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता पंकज श्रीराम चौहान द्वारा 5 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। लेकिन फरियादी द्वारा रिश्वत न देने की मंशा को लेकर इसकी शिकायत गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में की जिसके पश्चात 17 मार्च को एसीबी द्वारा आरोपी को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति कार्यालय आमगांव में पंचों के समक्ष रंगे हाथों धर दबोचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान मंजूर हुआ था लेकिन सूची में उसके स्थान पर उसके पुत्र का नाम आ जाने से सूची को दुरुस्त कराने वह आवास योजना के निर्माण के लिए पहली किस्त जमा करने के लिए फरियादी आरोपी अभियंता से मिला था तथा सूची को सुधारित करने तथा पहली किस्त जमा करने की मांग की थी जिस पर आरोपी द्वारा 5 हजार रूपए की मांग की थी इसके कुछ दिनों के बाद जब अभियंता आवास योजना के सर्वे के लिए फरियादी के ग्राम खुर्सीपार टोला गया था तो दूसरी किस्त के बारे में पूछे जाने पर आरोपी अभियंता ने कहा कि तुमने अब तक 5हजार रूपए नहीं दिए जिस पर फरियादी द्वारा कुछ पैसे कुछ कम बात कही गई तथा इसकी शिकायत एसीबी में की गई। उपरोक्त कार्रवाई के पश्चात आरोपी के खिलाफ आमगांव पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 की धारा 7 सुधारित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया उपरोक्त कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुदलवार, मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में गोंदिया के उप अधीक्षक रमाकांत कोकाटे, सफो विजय खोबरागड़े, पो हवा राजेश सेंद्रे ,नापोसी रंजीत बिसेन, नितिन राहंगडाले वह सभी एसीबी कर्मचारियों द्वारा की गई ।

Share Post: