रेलवे में चेन पुलिंग रोकने के लिए गोंदिया आर.पी.एफ ने की जनजागृति

बुलंद गोंदिया। रेलगाड़ियों में होने वाली चैन पुलिंग की रोकथाम के लिए गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है ।मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पंकज चूघ तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.डी देशपांडे के दिशा निर्देशानुसार चेन पुलिंग की रोकथाम के लिए जनजागृति कर जागरूकता अभियान गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नंद बहादुर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मंदा भिवगड़े, आरक्षक जी.पी पारधी, जी.पी भंडारकर, कमल राय ,महिला आरक्षक वी सपना द्वारा गोंदिया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों के यात्रियों को साउंड सिस्टम के माध्यम से चैन पुलिंग की रोकथाम हेतु जनजागृति की तथा गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने के पूर्व डिस्प्ले के माध्यम से कोच की स्थिति स्पष्ट करने प्लेटफार्म में खड़े होने के उपरांत गाड़ी से यात्रियों को उतरने व चढ़ने हेतु जागरूकता करने के साथ-साथ गाड़ी के प्लेटफार्म से रवाना होने के दौरान सेक्शन में अनाधिकृत रूप से चैन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत दंडात्मक कार्रवाई होने की जानकारी दी तथा बताया कि इससे रेल के आवागमन बाधित ना हो तथा रेलवे में बढ़ती यात्रियों की दुर्घटना की रोकथाम हेतु सभी यात्रियों को जानकारी दी।

Share Post: