बाजार विभाग प्रमुख मिश्रा के निलंबन का आश्वासन मिलने पर न.प कर्मचारियों का काम बंद आंदोलन स्थगित

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद बाजार विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा द्वारा लेखा परीक्षक अतुल बद्लवार के साथ 10 मार्च को कार्यालय में गाली गलौज कर मारपीट की थी। बाजार विभाग प्रमुख द्वारा अपने सहयोगी अजय मिश्रा के साथ की गई इस गुंडागर्दी के खिलाफ नगर परिषद के सभी कर्मचारियों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था। जिसके पश्चात सभी विभाग प्रमुखों व कर्मचारियों से चर्चा के पश्चात 12 मार्च शुक्रवार को काम बंद आंदोलन की चेतावनी देते हुए काम बंद आंदोलन का निवेदन मुख्य अधिकारी करण चौहान को दिया गया, जिस पर मुख्यअधिकारी द्वारा दोषी कर्मचारी पर निलंबन की कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने पर कर्मचारियों द्वारा काम बंद आंदोलन स्थगित किया गया। विशेष यह है कि इस घटना के पश्चात पीड़ित द्वारा मुख्यअधिकारी को घटना की सूचना देने के पश्चात मुख्य अधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार शहर पुलिस थाने में आरोपी मुकेश मिश्रा व उसके सहयोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 99 /021 भा.द.वि की धारा 353, 332, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सपोनि विजय राणे गोंदिया शहर द्वारा की जा रही है। तथा आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मुख्यअधिकारी को निवेदन देते समय न.प के प्रशासकीय अधिकारी सी.ए राणे, अतुल बद्लवार ,गणेश नाडेकर, अभिजीत फोफाटे, राजेश हलमारे, मोहित राजनकर ,अनिल दाते, डॉली मदान ,सुभाष देशमुख रविंद्र कावड़े, मनीष जूनघरे, ध्रुव चचाने, देवेंद्र तिवारी, प्रवीण गड़े, सुमेध खापर्डे, रीता वंजारी, महेश कठाने, सागर मोगरे, विवेक सरपे, प्रफुल्ल पानतवने, सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।

Share Post: