कोरोना टीकाकरण बुजुर्गों व बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को मिलेगा 1 मार्च से ,शासकीय चिकित्सालय में निशुल्क, निजी चिकित्सालय में 250 रु लगेगा शुल्क

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग नागरिक तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को दिया जाएगा जिसमें शासकीय चिकित्सालय में टीकाकरण निशुल्क होगा वही निजी चिकित्सालय में 250 रु शुल्क देना होगा
10 शासकीय 6 निजी चिकित्सालय मैं टीकाकरण
गोंदिया जिले में कोरोना टीकाकरण 10 शासकीय चिकित्सालय जिसमें के.टी.एस जिला शासकीय चिकित्सालय, बिजीडब्लू महिला चिकित्सालय, ग्रामीण चिकित्सालय तिरोड़ा, गोरेगांव, अर्जुनी मोरगांव ,सड़क अर्जुनी, देवरी, सालेकसा, आमगांव तथा खमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समावेश है। इसके अलावा जीवनदाई आरोग्य योजना से संलग्न 6 निजी चिकित्सालय जिसमें न्यू गोंदिया हॉस्पिटल गोंदिया,गोंदिया केयर हॉस्पिटल, बालाजी नर्सिंग होम, राधे कृष्ण क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ,ब्राह्मणकर हॉस्पिटल तथा रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल का समावेश है ।
कोविन 2.0 तथा आरोग्य सेतु एप पर करना होगा पंजीयन
टीकाकरण के लिए इच्छुक लाभार्थियों को कोविन 2.0 तथा आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीयन करवाना होगा तथा टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं जिसके पश्चात ही टिका लगेगा।
लगने वाले दस्तावेज
टीकाकरण के लिए लाभार्थी को उम्र प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, चुनाव परिचय पत्र ले जाना आवश्यक होगा इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक नागरिक जिन्हें अन्य गंभीर बीमारी है उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र देना होगा।

Share Post: