बुलंद गोंदिया। गोरेगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति मैं कार्यरत क्लर्क( लेखापाल )दीपक टीकाराम गायघने द्वारा 15 हजार रु. की रिश्वत लेने का प्रयास किए जाने पर गोंदिया एंटी करप्शन विभाग द्वारा कार्रवाई कर मामला दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता धान व्यापारी ने गोरेगांव की राइस मिल में धान मिलिंग व प्रोसेसिंग करने के लिए राइस मिल व्यापारी से करारनामा किया। जिसके लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज व लाइसेंस तैयार करने के लिए जनवरी माह में ए.पी.एम.सी गोरेगांव में जाकर दीपक गायघने से आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त की जिस पर गायघने ने शिकायतकर्ता से दस्तावेज जमा करने के लिए कहा तथा 30 हजार रु. का चेक एपीएमसी के नाम तथा 10 हजार रुपए नगद देने की बात कही तथा 10 हजार की रसीद नहीं मिलेंगी कहा उपरोक्त मामले में शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत न देने की मंशा लेकर इसकी शिकायत 11 जनवरी को गोंदिया एसीबी में दर्ज करवाई। जिसके पश्चात एसीबी द्वारा की गई जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी द्वारा साठगांठ कर एपीएमसी के नाम 20 हजार रु. का चेक व 15हजार रु.नगद रिश्वत के रूप में पंचों के समक्ष मांग की तथा राशि लेने का प्रयास किया। उपरोक्त मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन गोरेगांव में धारा 7 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 सुधारित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई एसीबी की पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दूद्लवार के मार्गदर्शन में एसीबी गोंदिया के पुलिस उपअधीक्षक रमाकांत कोकाटे, स.फो विजय खोबरागडे, पो.हवा राजेश शेंदरे,नापोशि रंजित बिसेन, नितिन रहांगडाले,राजेन्द्र बिसेन, व सभी एसीबी कर्मचारियों द्वारा की गई।
गोरेगांव ए.पी.एम.सी क्लर्क दीपक गायघने ने 15 हजार की रिश्वत लेने का किया प्रयास एसीबी ने की कार्रवाई

2 thoughts on “गोरेगांव ए.पी.एम.सी क्लर्क दीपक गायघने ने 15 हजार की रिश्वत लेने का किया प्रयास एसीबी ने की कार्रवाई”
Comments closed