कोरोना का फिर से बढ़ता संक्रमण शासकीय चिकित्सालयों की व्यवस्था में हो सुधार – पार्षद यादव

डिन व सी.एस से चर्चा कर की मांग
बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण पूरे महाराष्ट्र में फिर से फैल रहा है। इसमें गोंदिया जिले की स्थिति खराब ना हो इस विषय को लेकर पार्षद लोकेश(कल्लु) यादव द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नरेश तिरपुड़े व जिला शल्य चिकित्सक डॉ.अमरीश मोहबे से चर्चा कर चिकित्सालयो की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने की मांग की। साथ ही बताया कि गत वर्ष कोरोना कॉल के दौरान शासकीय महिला चिकित्सालय व शासकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं के अभाव में काफी परेशानी मरीजों को उठानी पड़ी जिसमें विशेष कर महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की दयनीय हो चुकी थी। इसलिए वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड ,चिकित्सक, नर्स, दवाइयों, एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।जिस पर डिन व सी.एस ने बताया कि पूरी व्यवस्था की गई है जिससे मरीजों को परेशानी नहीं होंगी। इस अवसर पर पार्षद यादव कार्यकर्ता दीपक सिक्का, शाहरुख पठान, भरत गणवी,र मलिक शेख आदि उपस्थित थे।

Share Post: