बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले कारंजा / भद्रुटोला में सोमवार 12 मई की सुबह 9:30 से 10:00 बजे के दौरान भद्रु टोला निवासी महेंद्र मदारकर उम्र 50 वर्ष पर तलवार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 12 मई की सुबह ग्राम भद्रु टोला में तीन से चार आरोपियों द्वारा महेंद्र मदारकर पर उसके घर के समीप ही घेरकर तलवार से अनेकों वार उसकी हत्या कर शव को समीप की ही एक निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में फेंक दिया।
इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गोंदिया ग्रामीण पुलिसथाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत काडे़ अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय में रवाना किया गया।

मृतक पर हत्या का मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र मदारकर पर हत्या विनयभंग व अन्य का मामले भी दर्ज है।
पुराने विवादों को लेकर हत्या
सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा था इन्हीं पुराने विवादों को लेकर यह हत्याकांड का मामला घटित हुआ है।
घटनास्थल केपास मिली तलवार
हत्याकांड के में उपयोग में लाई गई तलवार मृतक के पास ही आरोपियों द्वारा फेंक कर फरार हो गए।






