दूल्हे का अनियंत्रित वाहन बारात में घुसा एक महिला बाराती की मौत एक महिला गंभीर जख्मी

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता सालेकसा) – सालेकसा तहसील के ग्राम लोहरा में आई बारात में दूल्हे का वाहन अनियंत्रित होकर बारात में घुस गया जिसकी चपेट में आकर एक 70 वर्षीय महिला बाराती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वह एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहार निवासी मुकेश सहारे की दो पुत्रीयो का विवाह रविवार 20 अप्रैल को आयोजित था।
जिसमें एक बारात गोरेगांव तहसील के ग्राम झांझिया से तथा दूसरी बारात तिरोडा तहसील के गोडमोहाडी से आई थी तथा डीजे व बैड बाजो की ताल पर बाराती नाच गाते हुए दुल्हन के घर की ओर बढ़ रहे थे।
इसी दौरान जिस वाहन में दूल्हा सवार था वह वाहन अनियंत्रित हो गया तथा नाचते गाते बारातियो की भीड़ के बीच घुस गया।
जिससे बारात में शामिल गोपीका बाबूलाल ढोमने उम्र 70 वर्ष गोंडमोहाडी निवासी महिला वाहन की चपेट में आ गयी व उसकी की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा कांताबाई टीकाराम भंडारी उम्र 60 वर्ष निवासी घोटी तहसील गोरेगांव निवासी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे उपचार के लिए सालेकसा के ग्रामीण चिकित्सालय में दाखिल कराया गया तथा जहां उसका उपचार शुरू था।
]उपरोक्त मामले में वाहन चालक अंकित कटरे ग्राम लोहारा अपना वाहन छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया था तथा इस मामले में फरियादी प्रदीप भाऊलाल ढ़ोमने 54,निवासी गोंडमोहाड़ी तहसील तिरोड़ा की शिकायत पर सालेकासा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125(अ), 106(1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस हवलदार गणेश सौजाल द्वारा की जा रही है।

Share Post: