जीवन के अनुभव में हम सबसे ज्यादा शिक्षित स्व.मनोहर भाई पटेल का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया भंडारा जिले के शिक्षण महर्षि स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल की 119 वी जयंती का कार्यक्रम डी.बी साइंस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया था कार्यक्रम के उद्घाटन वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल जीवन के अनुभव में हम सबसे ज्यादा शिक्षित थे उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझते हुए जो अपना अमूल्य योगदान दिया वह अतुलनीय है जिससे आज लाखों लोग शिक्षित हो रहे हैं।

गौरतलब है की गोंदिया भंडारा जिले के शिक्षा महर्षी स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल की जयंती प्रतिवर्ष 9 फरवरी को गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें गोंदिया वह भंडारा जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ,कृषि कार्य, समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को देश की प्रमुख हस्तियां के हस्ते स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाता है।


इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ,मुख्य अतिथि जुबिलेंट साइंसेज के प्रबंध निदेशक हरिशंकर भरतीया , पूर्व सांसद नरेश गुजराल, उद्योगपति मोहित गुजराल व कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल व विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक राजकुमार बडोले ,परिणय फुके,विनोद अग्रवाल, विजय रहांगडाले संजय पुराम राजू कारेमोर, जी.प अध्यक्ष लायकराम भेडारकर, पूर्व विधायक सेवक वाघाये , नाना पंचबुद्धि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रफुल्ल पटेल 34 वर्षों से निरंतर सांसद है मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा हैवह हमेशा गोंदिया भंडारा के विकास की बातें करते हैं तथा गुणगान करते हैं यह हमने सुना पर आज जब यहां आने का अवसर मिला तो इसका प्रत्यक्ष अनुभव हमें मिला जो अभूतपूर्व अकल्पनीय है।
प्रफुल्ल पटेल के इस क्षेत्र की पहचान देश और दुनिया में बन रही है आगे उन्होंने कहा कि जो नेता समाज के लोगों के बीच रहकर कार्य करेगा वही जनता को स्वीकार होगा।
मनोहर भाई पटेल ने इस क्षेत्र के लिए शिक्षा व सिंचाई के माध्यम से जो कार्य किया है वह अस्मरणीय है आज उनके इन कार्यों को आत्मसात कर प्रफुल्ल भाई पटेल उसे आगे ले जाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र को सुजलाम शुभलाम बना रहे मैं प्रफुल्ल पटेल वह वर्षा ताई का आभार व्यक्त करता हूं कि यह परिवार जिसने सिर्फ समाज के लिए जीवन समर्पित किया ऐसे परिवार का मैं साधुवाद करता हूं।

मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली आपदा से मुक्त हो गई है तथा राजधानी के विकास का द्वार खुल चुका है जब राजधानी विकास करेंगी तो देश भी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राह पर निकल पड़ा है तथा भारत का विकास ही वह परिचय है तथा 10 वर्षों में देश में विकास की क्रांति हो चुकी है जब हम 2047में आजादी का शताब्दी वर्ष मनायेगे तब भारत एक समृद्ध साली देश होगा।

उन्होंने कहा, गोंदिया के पड़ोसी जिले गडचिरोली में नए नए आयाम स्थापित हो रहे है। कारखाने आ रहे है, रोजगार के अवसर निर्माण हो रहे है। नक्सलवाद खत्म हो रहा है। आने वाले समय में नक्सलवाद का समूल नाश करने का कार्य सरकार तेजगति से कर रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि, गोंदिया, पर्यटन का बड़ा हब भी है। पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर भी जोर दिया जाना चाहिये। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज खोलने पर भी प्रफुल पटेल ने हामी भरी है। आज देश में नर्सिग की अत्यंत आवश्यकता है। देश के अस्पतालों में नर्सिग की कमी को देख हमें इस ओर अवसर निर्माण करना होगा। इसके साथ ही अनेक देश की भाषाओं में भी हमें इसका कौशल देने की अत्यंत आवश्यकता है। हर क्षेत्र में तैयार होनी चाहिये।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में धोटे बंधु साइंस कॉलेज में भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक व गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव राजेन्द्र जैन ने किया।

Share Post: