विश्व कैंसर दिन विशेष – कैंसर पीड़ित मरीजों को नया जीवन दे रहा ब्राम्हणकर हॉस्पिटल हजारों मरीजों को आयुष्मान भारत व महात्मा ज्योतिबा फुले योजनाओं का लाभ, स्वस्थ हो चुके मरीज ने कहा धन्यवाद डॉ.नोव्हील

बुलंद गोंदिया। कैंसर जैसी घातक बीमारी का समुचित उपचार आधुनिक चिकित्सा पद्धति में भी संभव नहीं हो पाया है, किंतु जन जागृति वह समय पर उपचार से काफी हद तक मरीज की जान बचाई जा सकती है। कभी कैंसर होना यानी मरीज वह उसके परिवार के लिए सब कुछ खत्म होने जैसा हो जाता था। गोंदिया जैसे शहर में कैंसर का उपचार एक दिव्य सपना था लेकिन गत 5 वर्षों से डॉक्टर नोव्हील ब्राह्मणकर द्वारा कैंसर के 2000 से अधिक मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें नया जीवन दान दिया है।
जिससे ब्राम्हणकर हॉस्पिटल कैंसर के उपचार का एक सफल केंद्र बन गया है, तथा यहां पर मरीज को आयुष्मान भारत व महात्मा ज्योतिबा फुले जैसी शासकीय योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है व मरीजों को इस महंगे उपचार में काफी आसानी हो रही है।
कैंसर जैसी घातक बीमारी से निजात पाकर स्वस्थ हो चुके मरीजों द्वारा डॉ नोव्हिल को धन्यवाद कह उनका आभार व्यक्त किया जाता हैं।

कैंसर से लड़ने की हिम्मत मिले इस उद्देश्य से डॉ. ब्राह्मणकर से कैंसर का सफल इलाज करा चुके मरीजों की प्रतिक्रिया
प्रोस्टेटकैंसरअब सामान्य जीवन

प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीज द्वारा स्वस्थ होने पर जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने की जानकारी पता चली किंतु उपचार कहां करवा यह समझ में नहीं आ रहा था इसी दौरान डॉक्टर नोव्हील के संदर्भ में मुझे जानकारी मिली उनसे संपर्क किए जाने पर उन्होंने मुझे हिम्मत दी तथा एक पारिवारिक सदस्य की तरह व्यवहार कर मेरा उपचार शुरू किया जिससे मुझे निजात मिली तथा आज मैं एक सामान्य जीवन जी रहा हूं। जिसके लिए मैं डॉक्टर का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।
– एस एस राय
मूत्राशय का कैंसर
मुझे मूत्राशय का कैंसर हुआ था जिसके लिए 4 बार नागपुर में जाकर ऑपरेशन करवाया किंतु नागपुर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी इसी दौरान डॉक्टर ब्राह्मणकर के संदर्भ में जानकारी मिली डॉक्टर से जांच करवा कर उनसे उपचार करवाया जिसमें मेरे मूत्राशय कैंसर की सफल सर्जरी कर एक नया जीवन दिया उपचार के पहले मेरा जीवन दर्दमय हो चुका था तथा मुझे कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन अब सफल इलाज के बाद में बिल्कुल स्वस्थ व सामान्य जीवन की रही हूं तथा डॉक्टर ब्राह्मणकर के इलाज से मैं बेइंता संतुष्ट हूं।
– बेगम शेख

बच्चेदानी का कैंसर
महिला मरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 उनके लिए एक काल के समान था जब उन्हें पता चला कि उन्हें एडवांस स्टेज का बच्चेदानी का कैंसर है। कैंसर की जानकारी होने पर मेरे को लगा कि मैं अब ज्यादा जिंदा नहीं रह पाऊंगी इसलिए इलाज के बारे में सोचना भी मुझे उचित नहीं लगा किंतु मेरे परिवार वालों ने हिम्मत नहीं हारी और मुझे उपचार के लिए डॉक्टर ब्राह्मणकर के पास ले गए उनसे उपचार करवाया जिससे मैं पूरी तरह ठीक हूं तथा मैं रुटीन चेकअप के लिए भी निरंतर आती हूं।
-चंद्रकलाबाई

स्तन कैंसर सर्जरी में महारत
गोंदिया जिले व मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बड़े पैमानों पर सामने आते हैं जिसमें मरिज बिमारी के तीसरे वह चौथे चरण में पहुंचने के बाद उपचार के लिए सामने आते हैं ब्रेस्ट कैंसर को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी शुरू की गत 5 वर्षों में 200 से अधिक ब्रेस्ट कैंसर की सफल सर्जरी कर मरीजों को नया जीवनदान प्रदान किया।

अपनी माटी के लोगों की सेवा का संकल्प
गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम किडंगीपार के सपूत नोव्हील का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था जो उन्होंने साकार किया। 12वीं तक आमगांव में अपनी स्कूल वह कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे से एमबीबीएस कर नागपुर मेडिकल कॉलेज में एम एस (जनरल सर्जरी) की तथा टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता से ऑन्कोलॉजीमें फैलोशिप पूरी कर लेप्रोस्कोपी व रोबोटिक सर्जरी में महारत हासिल की साथ ही फ्रांस विश्वविद्यालय में यूरो-गायनेसकोलॉजी में डिप्लोमा पूरा किया वह न्यूनतम पहुंच सर्जरी में भी डिप्लोमा किया।
उच्च शिक्षा के पश्चात उन्हें विदेश में काम करने के अनेक अवसर प्राप्त हुए लेकिन अपनी माटी वह अपने लोगों की सेवा करने का उन्होंने संकल्प लिया था जिसे पूरा करने के लिए गोंदिया में ब्राह्मणकर अस्पताल की स्थापना की जहां मरीजों की सेवा व उनके स्वास्थ्य का संकल्प लेकर भागीरथी अभियान शुरू किया।
अपने इस कार्य के दौरान कोविड काल में भी मरीजो का बेहतरीन उपचार कर उन्हें जीवन प्रदान किया साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी के उपचार में जहां एक बड़ी धनराशि लगती है जिसके लिए शासकीय योजनाओं को अपने हॉस्पिटल में शुरू कर क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद मरीजों का योजनाओं के अधीन उपचार किया साथ ही समय-समय पर यदि कोई मरीज आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसका उपचार भी निशुल्क कर उन्हें उनके स्वस्थ जीवन उनका स्वास्थ्य ठीक करने का अपना यह कार्य निरंतर कर रहे हैं।

मरीज के स्वस्थ होने पर मिलता सुकून
कैंसर के मरीज को अनेकों बार विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ता है जिससे उसकी पीड़ा असहनीय होती है इस पीड़ा से जब मरीज को निजात मिलती है तथा वह स्वस्थ होता है तो एक डॉक्टर होने के नाते मुझे बेहद सुकून मिलता है तथा मरीजों के चेहरे की मुस्कान मेरा हौसला बढ़ाता जिससे मैं दुगने जोश से नए मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ करने के लिए फिर से जुट जाता हूं
— डॉक्टर नोव्हिल ब्राह्मणकर

जन जागृति महत्वपूर्ण जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं

कैंसर का होने का एक मुख्य कारण तंबाकू भी है जिसमें तंबाकू खाना,धूम्रपान करना है कैंसर से बचाव के लिए सबसे जरूरी जन जागृति है जिसे इस गंभीर जानलेवा बीमारी को से काफी हद तकए बचा जा सकता है।
उपचार के साथ-साथ डॉक्टर नोव्हील कैंसर से बचाव की जन जागृति का कार्यक्रम वर्ष भर चलाते रहते हैं जिसके लिए उन्होंने एक अभियान छोड़ा हुआ है। कैंसर के उपचार वह जन जागृति के उनके इस कार्य को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न शासकीय व सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है।
कैंसर के प्रकार
कैंसर अनेक प्रकार का होता है जिसमें मुंह, गले का ओरल कैंसर, स्तन ब्रेस्ट कैंसर, आहार नली, बच्चेदानी का कैंसर इसके साथ ही मस्तिष्क, मुंह गले फेफड़े आहार नली कैंसर के प्रमाण सामने आते हैं जिसका प्राथमिक चरण में जांच व उपचार से काफी हद तक बचा जा सकता है।

Share Post: