सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासो को मिली सफलता
बुलंद गोंदिया। गोंदिया में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की इमारत के बांधकाम को काफी समय पूर्व से मंजुरी प्राप्त हुई है । पिछली भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में नयी इमारत के बांधकाम के विषय पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया । तथा इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं होने से यह विषय प्रलंबित रहा । सांसद प्रफुल पटेल गोंदिया शासकीय मेडीकल काॅलेज इमारत का बांधकाम शिघ्रताशिघ्र प्रारंभ हो इस हेतु निरंतर प्रयासरत थे। पटेल ने इस विषय पर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार व वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख के साथ चर्चा कर मंत्रालय में बैठक ली थी। राज्य शासन की ओर गोंदिया मेडीकल काॅलेज की इमारत के बांधकाम के लिये सुधारीत प्रशासकीय मान्तया का प्रस्ताव प्रेषित किया गया था । पटेल ने मेडीकल काॅलेज की इमारत बांधकाम का प्रलंबित प्रश्न इसी वर्ष हल होगा इसकी घोषणा भी की थी । बुधवार 25 नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली हाय पावर समिति ने गोंदिया मेडीकल काॅलेज इमारत की सुधारीत प्रशासकीय मान्यता के प्रस्ताव को मान्यता प्रदान की है । हाय पावर कमेटी की मंजुरी के पश्चात गोंदिया शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की इमारत का बांधकाम अब शिघ्र प्रारंभ होगा। ज्ञात रहे की गोंदिया में शासकीय मेडीकल काॅलेज की मंजुरी हेतु सांसद प्रफुल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।