कोरोना अपडेट: 626 स्वास्थ्य,105 नये मरीज

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है साथ ही टीकाकरण करवाना महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण का रूप बदलने लगा है।
-शनिवार 22 मई को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 626 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 105 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 03 मरीजो की मौत हुई।
तथा जिले में 954 क्रियाशील मरीज है।

जिले में कुल स्वस्थ हुए मरीज-(38512) गोंदिया तहसील-20374 ,तिरोड़ा तहसील-3958 ,गोरेगांव तहसील-2042 ,आमगांव तहसील-3012 ,सालेकसा तहसील-1727, देवरी तहसील-2167 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2176 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2676 ,जिला बाहर- 380 मरीज का समावेश है।

जिले में कुल नए मरीज-(40128) आए उनमें गोंदिया तहसील-21009, तिरोड़ा तहसील-4043, गोरेगांव तहसील-2125 ,आमगांव तहसील-3163 ,सालेकसा तहसील-1937 , देवरी तहसील-2327 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2264 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2850 ,जिला बाहर-410 मरीज का समावेश है।

मरीजों की संख्या-40128 ,स्वस्थ हुए-38512 ,क्रियाशील मरीज-954 ,होमकोरन्टाईन-479 तथा अब तक -662 मरीजों की मौत हुई।

Share Post: